Tuesday, March 19, 2019

What Is YouTube Music – Stream Song App Full Review In Hindi


नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका हमारी इस वैबसाइट The Smart Adda पर जहा हम आपके लिए आज लाये है एक बहुत ही खास आर्टिकल दरअसल यह एक खुशखबरी है जो YouTube के द्वारा दी गई है !
और आज का यह आर्टिकल खासकर Music Lovers के लिए है क्यूकी Youtube द्वारा Launch कर दिया गया है YouTube Music App जी हाँ दोस्तो जिनको नहीं मालूम उनको बता देता हूँ की अब YouTube ने YouTube Gaming, YouTube Kids, YouTube Go के बाद अपना अगला YouTube Music App Launch कर दिया है जिसका नाम YouTube Music – Stream Song है !
आज हम इस App के बारे मे Detail से जानेंगे
आप इस App से सिर्फ Top Music Levels के गाने ही नहीं बल्कि किसी भी Albums, Singles, Live performances, Cover songs, Remix Songs Online Streaming करके सुन सकते है !

YouTube Music – Stream Song के खास Features

Search                                                                          

कई बार हमारे साथ एसा होता है की हमे कोई सा गाना सर्च करना होता है पर हमे उस गाने का नाम नहीं पता होता है तो इसका भी solution इस App मे YouTube द्वारा कर दिया गया है
आप इसमे आप जो Song Search करना चाहते है उसकी थोड़ी बहुत Lyrics लिख कर उस गाने को आसानी से Search कर सकते है !

Discover New Music                                              

हर Music Lovers चाहते है की वह रोज कुछ नया सुने और नए गाने को Discover करने के लिए इस App मे Hotlist का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे आप Trending Songs को सुन सकते है और अपनी Location Based Music सुनने का भी इसमे विकल्प मिल जाता है !

Premium Version of YouTube Music App   

तो दोस्तो अब बात करते है इस App के Premium Version की और उसके खास Features की

Listen Ads Free Music                                         

YouTube Music के इस Premium Version मे आप बिना Ads की रुकावट के म्यूजिक का आनंद ले सकते है !

Background Play।                                                 

इसमे आप अगर इस Youtube Music App का Premium Version इस्तेमाल करते है तो आप म्यूजिक को Background मे भी सुन सकते है जेसे Games खेलते समय Whatsapp इस्तेमाल करते समय और भी बहुत कुछ आपका गाना बंद नहीं होगा आप निश्चिंत रहे

Download Songs                                                   

YouTube Music के Premium Versions मे आप किसी भी Song को Download करके उसे Offline सुन सकते है

और खुशी की बात यह है की YouTube आपको दे रहा है 30 दिन का Free Trial आप इस App के Premium Feature को 30 दिनो तक Free मे Access कर सकते है !
जिसके बाद आपको $9.99 देने होंगे !

अगर आप YouTube Music Stream Song App को Download करना चाहते है तो इस App का Downloading Link नीचे दिया है आप यहा App के नाम पर Click करके उसे Download कर सकते हैं।

Download : YouTube Music Stream Song              
आशा करता हूँ आपको आज का यह हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा हम रोज एसे ही आर्टिकल पोस्ट करते रहते आप Email Subscription भी कर सकते है ताकि आप हमारे द्वारा लिखे गए सभी आर्टिकल का लाभ तुरंत ले सके !
धन्यवाद जय हिन्द !

Top 30 Usefull Websites Of Internet 2019 - The Smart Adda

नमसकर दोस्तो,
आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग वैबसाइट The Smart Adda पर दोस्तो आज मैं आप सभी 
के लिए Internet से कुछ एसी Top Websites चुन चुन कर लाया हूँ जो आपके लिए बहुत ही Helpfull होंगी !
वेसे तो Internet पर हजारो करोड़ो Websites का महाजाल है पर उनमे से हमारे लिए Usefull Websites कोन कौन सी है यह जान पाना बहुत ही ज़्यादा मुश्किल है इसलिए आज मे आप सभी के लिए Top 30 Usefull Websites Of Internet 2019 लेकर आया हूँ ! 
चलिये तो जानते है वो कौन कौन सी Top 30 Websites है !

Top 30 Use full Websites Of Internet 2019 - The Smart Adda
Top 30 Websites Of Internet

Top 30 Websites Of Internet 2019. - The Smart Adda



  1. Screenr.com - Record any movie of your desktop and send them straight to YouTube.
  2. Ctrlq.org/screenshots - Capture Screenshots of Web Pages on Mobile and Desktop.
  3. Goog.gl - Shorten long URL and convert URLs into QR Codes.
  4. Unfurlr.come - Find the Orignal URL that's hiding behind a short URL.
  5. qClock - Find the local time of a city using a Google Map easy method.
  6. copypastecharacter.com - Copy special characters that aren't on your computer keyboard.
  7. postpost.com - A better search engine for twitter.
  8. Lovelycharts.com - Create flowcharts, network diagrams, sitemap, etc.
  9. iconfinder.com - The Best place to find vector icones of all sizes.
  10. Office.com - Download tamplates, Cliparts and images for your Office documents.
  11. Followupthen.com - The easiest way to daily setup email reminders.
  12. Jotti.org - Scan any suspicious file or email attachment for viruses free.
  13. Wolframaalfa.com - Gets answers directly without searching.
  14. Joliprint.com - Reformats news articles and blog content as a news Paper.
  15. ctrql.org/rss - A search engine for RSS Feeds.
  16. e.ggtimer.com - A simple and free online timer for your daily needs.
  17. Coralcdn.org - If a site is down due to heavy traffic, try accessing it through coral CDN for Pro.
  18. Random.org - Pick random numbers, flip coins and much more.
  19. PDFescape.com - Lets you can quickly edit PDF's in the Browser it self.
  20. viewer.zoho.com - Preview PDF's and Presentations.
  21. tubemogul.com - Simultaneously upload videos to YouTube and other Video websites.
  22. ctrlq.org/dictation - Online voice recognition in the browsers itself.
  23. scr.im - Share you email address online without worrying about spams.
  24. spypig.com - now get reads receipts for your emails.
  25. sizeasy.com - Visualize and compare the size of any products you want.
  26. myfonts.com/WhatTheFont - Quickly determine the fonts name from an images.
  27. google.com/webfonts - A good collections of open source fonts.
  28. Color Balck in White Pic - Colorize any Pic In A Singal Click.
  29. remove.bg Remove any pic background in one click proffesional background removing in few second.
  30. alternative.io - Get Alternative what you want software, apps, websites, youtube channels etc.


( नोट : सारी वैबसाइट के लिंक शॉर्ट लिंक द्वारा दिये गए है क्रप्या 5 सेकंड Wait करके Ad को Skip करके आप Websites का लाभ उठा सकते है ! )


आशा करता हूँ हमारा यह ब्लॉग आर्टिकल आपको बहुत अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल Helpfull लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और चाहने वालों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वह भी इन शाभी Most Usefull Website Of Internets का  लाभ ले सके !

धन्यवाद जय हिन्द !

Saturday, March 16, 2019

मोबाइल में अपने कोई भी पर्सनल कॉल Hide Lock कैसे करते हैं ? - The Smart Adda

मोबाइल में अपने कोई भी पर्सनल कॉल Hide Lock कैसे करते हैं ? - The Smart Adda

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग The Smart Adda में आज हम सीखेंगे की
अपने मोबाइल में अपने कोई भी पर्सनल कॉल Hide Lock कैसे करते हैं ? बहुत से लोगों के लिए आर्टिकल बहुत ही ज्यादा Important होने वाला है क्योंकि आजकल हर कोई चाहता है कि अपने पर्सनल कॉल हाइड करें

हमें अपना पर्सनल कॉल Hide Lock क्यों करना चाहिए ?

हमारे मोबाइल में बहुत से लोगों के Contact होते हैं कभी हमारे मोबाइल पर कोई पर्सनल कॉल आता है जैसे ऑफिस वाइफ या किसी का भी जैसे हम किसी को दिखाना नहीं चाहते और कोई उसे रिसीव ना कर सके पर कई बार ऐसा होता है कि जब हमारा फोन किसी Friend के पास होता है या फिर घर में छूट जाता है और हम किसी काम में व्यस्त रहते हैं ऐसे में हमें को Personal Call आता है तो कोई भी रिसीव कर सकता है पर हम नहीं चाहते कि हमारा वह कॉल कोई और रिसीव करें ऐसे में हम सोचते रहते हैं कि हम कैसे अपने पर्सनल कॉल को Hide Lock करें ? और दूसरों को अपने पर्सनल कॉल उठाने से रोक सके !
तो दोस्तों आज मैं आप सबकी से प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आया हूं तो चलिए दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्सनल कॉल कोई और ना उठा सके तो आप यह हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए और समझिए

सबसे पहले दोस्तों आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है
उस एप्लीकेशन का नाम है Cauchgram  इस App को आप Play Store से Download कर लीजिए इंटरनेट पर आपको पर्सनल कॉल Lock और हाइड करने  ki कई   सारे ऐप्स मिल जाएंगे आज मैं जिसके बारे में बताने वाला हूं उससे हम उस app से  कॉल को Hide और Lock  कर सकेंगे क्योंकि यह जो यह कोच ग्राम बहुत ही बढ़िया App है !
इस App की Rating भी बहुत ही ज्यादा बढ़िया है और बहुत सारे डाउनलोड भी हैं

अपने पर्सनल कॉल को Hide और Lock कैसे करें ?

चलिए हम इसे और अच्छे से समझ लेते हैं सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर प्ले स्टोर से कोच ग्राम एप्स को Download करके Install कर लीजिए
फिर उस एप्लीकेशन को ओपन कीजिए जब आप इस App को ओपन करेंगे तो फिर आपको  कुछ Options दिखाई देंगे फिर उन सब को अच्छे से पढ़िए और Next के बटन पर क्लिक करें नेक्स्ट करते करते आपके सामने लिखा हुआ आ जाएगा तो वहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगा


  1. I Agree To Terms And Conditions. 
  2. I Agree To Privacy Policy.


आप दोनों को अच्छी तरह से पढ़ कर देना चेक कर दीजिए


फिर आपके सामने एक Log In करने का Option आएगा तो आप Facebook, Google या फिर मोबाइल नंबर से भी  लॉगइन कर सकते हैं या फिर आप अपने किसी मेल से भी रजिस्टर कर सकते हैं !
मैंने अपने Google के Account से Register किया है !
अगर आप Google Account  से रजिस्टर करेंगे तो वह आपको आपका इस रेंज और लैंग्वेज Allow करने को बोलेगा आप उसे Click कर दीजिए !

(Note:- जब आप इस App पर Register करते हैं तो आप पहले यह ध्यान रखें कि आपका मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन चालू रहे जब आप इस App पर  रजिस्टर कर जाते हैं तो फिर आपको इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं है और आपको बार-बार इसमें लोगिन करने की जरूरत नहीं है यह बस आपकी एक बार की प्रोसेस है)

जब आप पहली बार रजिस्टर करते हैं तो यह आपको Incoming Call Screen Lock  का Option आएगा उसमें

  • Startup
  • Startup Later


के ऑप्शन होंगे तो आप को Startup पर क्लिक करना है फिर जब भी इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको रजिस्टर करने की जरूरत नहीं बस वहां पर एक इनकमिंग कॉल लॉक का ऑप्शन होगा वहां पर एक ऑफ और ऑन का बटन होगा तो आप इस को ऑन कर दीजिए फिर आपके सामने इनकमिंग कॉल लॉग  ऑप्शन दिखाई देंगे !

  1. Pattern Lock
  2. 2 Digit Lock
  3. 4 Digit Lock
  4. Call Buttons Lock

  • Pattern Lock  

आप इस Option से चार Dots का पैटर्न डाल सकते हैं आप अपने हिसाब से कोई सा भी पैटर्न डाल दीजिए आप चाहे तो 4 Dots से ज्यादा का Pattern  यूज कर सकते हैं याद रखिए कि आप पैटर्न बहुत आसान डालें ताकि आपका Call आते वक्त जल्दी से उस पेटर्न को डाल सके
और अपना कॉल रिसीव कर सकें आप को फिर से वही कोड को डालना है जो अपने डाला है फिर सेटिंग हो जाएगा अब आप Done के बटन पर क्लिक कर दीजिए



2 Digit Lock  

क्लिक करके आप कोई भी दो नंबर चुनकर डाल सकते हैं आप कोई सी भी दो नंबर डालने पर फिर से वही कोड डालकर Done के बटन पर क्लिक कर दीजिए

  • 4 Digit Numbers 
बिल्कुल ऊपर 2 डिजिट वाले Lock की तरह यह भी है इसमे सिर्फ आप 4 डिजिट वाला Lock Choose कर सकते है !



  • Call Button Lock  


आप अगर इस Lock को Choose करते है तो आपको Call रेसीव करने मे थोड़ी परेशानी  हो सकती है !
तो मेरी सलाह यही कि आप कोई आसान सा Pattern  या फिर 2 डिजिट वाला Lock Use करें फिर आपको कोचग्राम  एप्लीकेशन को ओपन करें और आपके सामने कुछ ऑप्शन होगा ऑप्शन कुछ इस तरह होगा

Incoming Call Lock ON / OFF
Call Log Auto Delete
Hide Caller ID

  • Incoming Call Lock

यहां पर एक ऑन ऑफ का बटन होगा उससे ऑन कर दीजिए अगर आप इसको पी लेने देंगे तो यह एक से काम नहीं करेगा

  • Hide Caller ID

इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके सारे Contact दिखाई देंगे ! इसमें आप अपने वो Personal Contact चुन लीजिए जिसे आप ऐड करना चाहते हैं अगर पहले से कोई कांटेक्ट हाइड है तो आप उसे Show  सकते हैं !
अगर आप चाहते हैं कि अपने सभी Contact को Hide या Show  करें तो ही इस ऑप्शन में कर सकते हैं तो आप अपने उस नंबर को चूस कर लीजिए जिसको आप हाइड करना चाहते हैं !
और फिर Hide  नंबर वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए  !
अगर आप अपने उस Contact का नाम Hide करना चाहते हैं Hide Name  वाले बटन पर क्लिक कीजिए अगर आप नंबर और नाम दोनों हाइट करना चाहते हैं तो आप नंबर और नाम दोनों के बटन पर क्लिक कर दीजिए !


  • Rename Caller ID


इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप उस नंबर के नाम को भी बदल  सकते हैं जिससे आप पर्सनल रखना चाहते हैं फिर आपको जो नाम रखना है रख सकते हैं

Call Log Auto Delete
आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल की हुई कॉल कॉल लॉग को डिलीट कर सकते हैं आपको यह से कॉल लॉग ऑटो डिलीट बटन को ON  बोल करना होगा


  • Incoming Wallpaper


इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो इसको कोचग्राम App  के कुछ वॉलपेपर दिखाई देंगे जिसे आप Call आते समय के लिए यूज करते हैं सकते हैं आप चाहे तो अपने मोबाइल से कोई अपनी पसंद का वॉलपेपर भी सेट कर सकते हैं

आप इस एप  के ऊपर सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करके और भी बहुत सारे फीचर्स देख सकते हैं जैसे

  • Incoming Call Lock
  • Block Numbers
  • Forward Incoming Call To Chat Service
  • General


दोस्तो आप को यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए और अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों या परिजनों के साथ इसे जरूर शेयर करें धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Wednesday, March 13, 2019

आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे स्कैन करें और डाउनलोड करें ? How To Scan Aadhar Card And Download From Mobile ? - The Smart Adda

नमस्कार दोस्तों
आज आप सभी को में आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे स्कैन करें और डाउनलोड करें इसके बारे में बताने वाला हूं !
आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग The Smart Adda में आज हम जानेंगे कि किस तरह से हम आधार कार्ड को अपने एंड्रॉयड फोन में स्कैन कर सकते हैं !


आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे स्कैन करें और डाउनलोड करें ? How To Scan Aadhar Card And Download From Mobile ? - The Smart Adda
How To Download Aadhar Card On Mobile


कभी कभी ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड खो जाता है या फट जाता है तो ऐसे में हमें काफी परेशानी होती है या कभी आपको अपने आधार कार्ड की  कॉपी कहीं पर देना हो और आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको बहुत परेशानी होगी कई बार ऐसा भी होता है हमें अपने आधार कार्ड को स्कैन करके कहीं भेजना होता है ऐसे में हमारा पास कंप्यूटर और पीसी नहीं होता है तो फिर हम सोचते हैं कि आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे स्कैन कर सकते हैं यहां पर हम आधार कार्ड को कैसे स्कैन करें और डाउनलोड करते हैं उसके बारे में भी जानेंगे तो चलिए जानते हैं कि हम अपने एंड्रॉयड फोन से आधार कार्ड को कैसे स्कैन करते हैं और उसके बाद हम जानेंगे कि आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करते हैं?

आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे स्कैन करे ? ( How To Scan Aadhar Card On Mobile ? )

आधार कार्ड को मोबाइल से कैसे स्कैन करें ? :-

सबसे पहले आप अपने PLAY STORE से Aadhar Card Scan एप्लीकेशन Download कर कीजिए उसके बाद आपको Aadhar Scanner को ओपन करना है !
जिसके बाद आप इस Scanner Application को ओपन करेंगे तो आप को  इंटरफ़ेस में स्क्रीन मे शेयर और एक रीसेंट फाइल का ऑप्शन दिखेगा तो आपको Scan के ऑप्शन पर Click करना है उसके बाद आपका फोन का कैमरा खुल जाएगा आप के आधार कार्ड पर जो क्यूआर कोड है आप उसको कैमरे के सामने करके Scan  करे !
जैसे ही आधार कार्ड का  QR Code स्कैन होगा आपका आधार कार्ड दिखाई देगा और आपकी  डिटेल देखने को मिल जाएगी सारा का सारा डिटेल 
उसकेमौजूद होगी
उसके बाद डीटेल्स के नीचे आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे ऑप्शन कुछ इस तरह होंगे :-

                         Save                         

 सिर्फ ऑप्शन पर क्लिक करके अपने डीटेल्स को सेव कर सकते हैं

                                  Add Contact                             

रिसेप्शन पर क्लिक करके आप अपने कांटेक्ट को ऐड कर सकते हैं

                                                           Share                                                        

इस शेयर ऑप्शन पर क्लिक  करके आप अपनी डिटेल को कहीं पर शेयर कर सकते हैं

इस तरह आप क्यू आर कोड की सहायता से अपना आधार कार्ड की डिटेल को फिर से निकाल सकते हैं
तो चलिए हम जानते हैं कि आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें ?

How to Download Aadhar Card On Android Mobile ?

सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन कर दीजिए या फिर आप फायर फॉक्स में यूज कर सकते हैं अगर क्रोम ब्राउजर पर यह वेबसाइट ना खुले तो
सबसे पहले आपको फायरफॉक्स ब्राउजर ओपन करना है और फिर उसके सर्च बॉक्स  में सर्च करना है आधार कार्ड की वेबसाइट uidai.gov.in फिर आप आधार कार्ड की साइट पर चले जायेंगे आधार इनरोलमेंट में देखेंगे तो आपको कैसा दिखेगा आपको इस वेबसाइट के इंटरफेस में आधार डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है !
जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो वहां पर पासवर्ड मांगेगा तो आप अपना डेट ऑफ बर्थ ( जन्म दिनाँक ) और बाकी डिटेल देकर अंदर जा सकते हैं जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा

  • I Have
  • Aadhar
  • Enrollment


फिर आपका आधार वाला ऑप्शन को सिलेक्ट करना है आपको नीचे कुछ इस तरह की चीजें नजर आएंगी

                                                    Aadhar Number                                             

यहां आपको अपने 12 डिजिट का आधार नंबर डालना है याद रहे आपका आधार नंबर बिल्कुल सही डलें !

                                                                         Full Name                                                                   

जहां पर आप अपना पूरा नाम डालिए जो आप क्या आधार कार्ड पर है

                                                           Pin Code                                                       

यहां पर आपको एक सिक्योरिटी कोड नजर आएगा जो आपको नीचे डालना है अगर आपको समझ में ना आए तो आप उसे रिफ्रेश कर सकते हैं नए कोड के लिए !


उसके बाद आपको एक Request OTP का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है !
उसके बाद UIDAI के Terms And Conditions पर क्लिक करना है !
उसके बाद आपको OTP यानी One Time Password का ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे Confirm का ऑप्शन भी दिखाई देगा जहां पर आपको Confirm क्लिक करना है!
तो आपके मोबाइल पर एक OTP Code आएगा
OTP Code उस  मोबाइल नंबर पर आएगा जिसको आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किया था !
जिसके बाद आपको OTP Code डाल देना फिर आप उसके नीचे देखेंगे तो एक Download का ऑप्शन दि      खाई देगा !
आपको उस पर क्लिक करना है फिर आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने लगेगा !
Download जाने के बाद किसी PDF Reader की मदद से देख सकते हैं या फिर रीड कर सकते हैं !

Note: आप जब उस डाउनलोड आधार कार्ड फाइल को ओपन करेंगे तो हो सकता है आप सवाल जवाब मांगा जाए तो आप अपने नाम का शुरू के सवाल लेटर केपिटल में और डेट ऑफ बर्थ डालें उसके बाद आप अपने आधार कार्ड को देख सकते हैं आप चाहे तो आप उसे प्रिंट भी करा सकते हैं !


आप इस तरह से घर बैठे ही अपने मोबाइल कंप्यूटर से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी किसी आधार कार्ड सेंटर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद विजिट करते रहे !